अपने बंगले के बाथरूम में मृत अवस्था मे मिले उप क्षेत्रीय प्रबंधक
अनूपपुर/राजनगर :- दिनांक 26. 11 .2024 को सुबह लगभग 6: बजे से 9बजे के बीच राजनगर ओपन कास्ट हसदेव क्षेत्र के सब एरिया मैनेजर पुष्पराज प्रिया की मृत्यु हो गई जिनका स्थानांतर वर्तमान में विश्रामपुर एरिया हो गया था और मंगलवार को ही उन्हें वहां ज्वाइन करना था उनके बंगला का दरवाजा सुबह 9:00 बजे तक नहीं खुलने पर कोयला खदान के अधिकारी और पुलिस को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया तो बाथरूम में मृत अवस्था में पाए गए जिनका पार्थिव शरीर सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ में ले जाया गए जहां और पुलिस के द्वारा उनके बंगले को लाक किया गया है पार्थिव शरीर को उनके परिवार जनों के आने तक के लिए फ्रीजर में सुरक्षित रखा गया है
ज्ञात हो कि पुष्पराज प्रिया राज नगर ओपन कास्ट में उप क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर थे और बताया जाता है कि उनके ज्वाइन करने के बाद से बंद पड़ी खदान को 300 परसेंट उत्पादन करा कर रिकॉर्ड बनाए थे
उनके मृत्यु के खबर सुनते ही कोयलांचल क्षेत्र के अधिकारी आम जनता नगर परिषद बनग़वा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित भारी संख्या में लोग उनके बंगला पहुंचे थे ।