कोतमा पुलिस स्थाई वारंट को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश
कोतमा :- फरार, स्थाई, गिरफ्तारी वारंटी की धर पकड़ के अभियान के निर्देश पर थाना कोतमा पुलिस द्वारा प्र. क्रमांक 23/20 धारा 452,294, 323, 506 बी आईपीसी एवं 3(2) (va), 3 (1) द,ध एससी एसटी एक्ट के आरोपी विजय कुमार पिता रानू साहू उम्र 26 वर्ष निवासी छुल्हा थाना कोतमा लंबे समय से फरार था, जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है, ,उक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक गोविंद प्रजापति, आरक्षक संजय द्विवेदी, अजय सिंह, का विशेष योगदान रहा है