अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने भोलगढ़ के जंगल में हुई अंधी हत्या का किया खुलासा, भोलगढ़ के जंगल में महुआ के पेड़ पर फांसी पर लटकी मिली थी ठेकेदार की लाश publicpravakta.com

 


अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने भोलगढ़ के जंगल में हुई अंधी हत्या का किया खुलासा 


भोलगढ़ के जंगल में महुआ के पेड़ पर फांसी पर लटकी मिली थी ठेकेदार की लाश 


 अनूपपुर :- दिनांक 31.10.2024 को दीवाली की सुबह संदीप यादव निवासी ग्राम बिजौड़ी, अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसका मामा दिलीप यादव पिता प्रीतम यादव उम्र 35 वर्ष निवासी वनगवां थाना भालूमाड़ा कल दिनांक 30.10.20024 की शाम घर से जाने के बाद नहीं मिलने पर मोबाईल लोकेशन के आधार पर तलाश पता करते हुए ग्राम भोलगढ़ के पास जंगल में महुआ के पेड़ पर फांसी पर लटके मृत अवस्था में मिले हैं, जिसकी रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 101/24 धारा 194 बी. एन. एस. एस. पंजीबद्ध किया जाकर भोलढ के जंगल में महुआ के पेड़ से लटकी मिली दिलीप यादव के शव का पंचनामा उपरांत पी. एम. कराया गया।

           पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी के सतत् निर्देशन  एवं एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा  के मार्गदर्शन में में पुलिस जांच टीम ने घटनास्थल से मिले भौतिक साक्ष्यो, मृतक दिलीप यादव एवं संदेहियों के मोबाईल नम्बर की काल डिटेल एवं साक्षियों से पूछताछ के आधार पर उक्त मामले में अंधी हत्या का खुलासा किया है। पुलिस को मृतक के शव के गले में नाखूनों के निशान और गर्दन में पीछे की ओर कुछ चोंट के संदिग्ध निशान मिले जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर एच.सी.राय वरिष्ठ मेडिकल आफिसर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के द्वारा दिलीप यादव की मृत्यु गला घोंटने (Strangulation) से होना लेख किया। पुलिस ने जांच पर पाया कि मृतक दिलीप यादव निवासी ग्राम बनगवां सिविल ठेकेदारी का काम करता था,  जिसके साथ भोलगढ़ का रहने वाला बैजनाथ पाव भी मजदूरी किया करता था एवं मृतक दिलीप यादव का ग्राम भोलगढ़ में बैजनाथ यादव के घर में पिछले कुछ सालो से आना जाना हुआ करता था। विगत डेढ दो साल से बैजनाथ पाव मुम्बई में रहकर मजदूरी कर रहा था इसी बीच बैजनाथ पाव की पत्नी कलावती पाव से मृतक दिलीप यादव के अवैध शारीरिक संबंध बन गये जो प्रायः ठेकेदार दिलीप यादव काम से लौटते वक्त शाम रात को भोलगढ़ के पास जंगल में महिला से मिलकर संबंध बनाया करता था। विगत कुछ दिनो से ठेकेदार महिला को बदनाम करने का डर दिखाकर बीस हजार रूपये ऐंठ लिया था और फिर से बीस हजार रूपये की मांग कर रहा था जिससे परेशान होकर घटना दिनांक 30.10.2024 की शाम को महिला कलावती पाव ने अपने मोबाईल से बात करके दिलीप यादव को अपने घर के पीछे भोलगढ़ के जंगल में बुलाकर मिली और बातों में लगा लिया तभी पीछे से पहुंचकर महिला के पिता बारेलाल पाव व नाबालिग ने दिलीप यादव को पकड़कर गला घोंटकर मार दिया और हत्या को छुपाने के लिए तीनो ने मिलकर वहीं पास में लगे महुआ के पेड़ की डगाल पर गमछे से फांसी पर टांग दिया सभी को लगे कि ठेकेदार ने खुद फांसी लगाई है।  पुलिस द्वारा मर्ग जांच पर  हत्या एवं साक्ष्य को छुपाने  का अपराध क्रमांक 480/24 धारा 103(1),3(5), 238 बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर आरोपीगण कलावती पाव पति बैजनाथ पाव (उम्र करीब 35 साल), बारेलाल पाव पिता स्व. फुल्ला पाव (उम्र 63 साल) एवं 16 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है।


 फांसी में लगे गमछा  से हुआ खुलासा


                मृतक दिलीप यादव के शव निरीक्षण एवं पंचनामा  कार्यवाही के दौरान परिजनो ने बताया कि जिस गमछे से मृतक फांसी पर लटका हुआ है, वह गमछा मृतक का नही है इस गमछे को लेकर पुलिस ने बारीकी से जांच की तो पता चला कि गमछा महिला कलावती पाव के पिता बारेलाल के द्वारा इस्तेमाल किया जाता था जो बारेलाल ने पुलिस पूछताछ में अपने गमछे से ठेकेदार दिलीप की गला घोंटकर हत्या करने के बाद महुआ के पेड़ पर फांसी पर टांग देना स्वीकार किया।


 मोबाईल की काल डिटेल ने उगले राज


             पुलिस ने जांच के दौरान ठेकेदार दिलीप यादव के मोबाईल नम्बर और महिला कलावती पाव के मोबाईल नम्बरो के काल डिटेल प्राप्त कर जांच की, जो पाया कि दोनो के बीच विगत डेढ दो सालो से रोजाना अनेको बार  देर रात बातचीत हुआ करती थी और शाम अंधेरा होने के बाद दोनो भोलगढ़ के पास जंगल में मिला करते थे। 


 अवैध संबंध और ब्लेकमेलिंग बनी हत्या का कारण


                    ठेकेदार दिलीप यादव के शादीशुदा और दो बच्चों के पिता होने के बावजूद अपने साथ काम करने वाले मजदूरी की पत्नी कलावती पाव से अवैध संबंध और बदनामी का डर दिखाकर ब्लैकमेलिंग करना ठेकेदार दिलीप की हत्या का कारण बनी। पति के बाहर मुम्बई में मजदूरी करने चले जाने के बाद महिला ने ठेकेदार के साथ अवैध संबंध बना लिये थे और ठेकेदार बदनामी का डर दिखाकर महिला से रूपये ऐंठ रहा था जिससे परेशान होकर महिला ने अपने पिता और 16 वर्षीय नाबालिग के साथ ठेकेदार दिलीप की हत्या को अंजाम दिया।


 अंधी हत्या की खुलासा में पुलिस टीम होगी पुरूष्कृत


                    पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के द्वारा अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन, उपनिरीक्षक अजय तेकाम, महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा सहायक उपनिरीक्षक सुखीनंद यादव, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, महेन्द्र राठौर, रीतेश सिहं, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार, आरक्षक पंकज मिश्रा, राजेन्द्र केवट, आरक्षक प्रकाश तिवारी, अनूप पुषाम्, अब्दुल कलीम गिरीश चौहन, महिला आरक्षक ज्योति धार्वे, अंकिता सोनी, कुन्ती शर्मा, जानकी बैगा को पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।  मृतक ठेकेदार दिलीप यादव के परिजनो ने भी शीघ्र ही हत्या की खुलासे  एवं आरोपियों  की गिरफ्तारी के लिए  कोतवाली अनूपपुर पुलिस को आभार व्यक्ति किया है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget