बिजुरी पुलिस ने नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर उसके पिता को किया सुपुर्द
अनूपपुर-बिजुरी :- फरियादी रामलाल बैगा निवासी कपिलधारा कॉलोनी बिजुरी का दिनांक 29.10.24 को थाना उपस्थित आकर जुवानी रिपोर्ट करने पर मेरी नाबालिक बालिका घर से बिना बताये दिनांक 28.10.24 को कहीं चली गई है मुझे लगता है कि मेरी नाबालिक बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कहीं ले गया है । रिपोर्ट पर थाना बिजुरी मे अप.क्र. 261/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना आज दिनांक 31.10.24 को नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर उसके माता - पिता को सुपुर्द किया गया
उक्त कार्यवाही मे निरी विकास सिंह, सउनि उदय प्रजापति, महि.आर. 305 संगम तोमर, महि.आर. 522 पूनम पाण्डेय,का उल्लेखनीय भूमिका रही ।