सीटू राज्य समिति एवं स्थाई आमंत्रित सदस्यों की संभाग स्तरीय बैठक सम्पन्न, 26 नवंबर को होने वाले प्रदर्शन की बनी रणनीति publicpravakta.com


सीटू राज्य समिति एवं स्थाई आमंत्रित सदस्यों की संभाग स्तरीय बैठक सम्पन्न, 26 नवंबर को होने वाले प्रदर्शन की बनी रणनीति 


 अनूपपुर :- संयुक्त किसान मोर्चा ,संयुक्त ट्रेड यूनियन मंच के आह्वान पर 26 नवंबर 2024 को जिला मुख्यालय अनूपपुर में होने वाले प्रदर्शन की रणनीति बनाने सीटू राज्य समिति एवं स्थाई आमंत्रित सदस्यों की बैठक सोहागपुर एरिया अमलाई में कामरेड देवेंद्र निराला के अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।


 बैठक में प्रमुख रूप से सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस के राज्य महासचिव कामरेड प्रमोद प्रधान एवं मध्य प्रदेश किसान सभा राज्य समिति के अध्यक्ष कामरेड रामनारायण कुररिया मार्गदर्शन के लिए मौजूद रहे ।


 सीटू राज्य समिति एवं स्थाई आमंत्रित सदस्यों ने काली श्रम संहिताए तथा किसान की तबाही वाली नीतियां वापस लिए जाने, के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन 26 नवंबर को करने का निर्णय लिया है ।

संयुक्त किसान मोर्चा एवं संयुक्त ट्रेड यूनियन मंच की मांग है कि- सभी फसलों के लिए लाभकारी दाम , हर बेरोजगार को रोजगार की गारंटी का कानून बनाने ,आसमान छूती महंगाई पर रोक, 26000 रुपए मासिक न्यूनतम वेतन, समान काम समान वेतन, सभी ठेका व फिक्स टर्म मजदूरों को स्थाई रोजगार, मनरेगा के तहत वर्ष में 200 दिन तक की काम की गारंटी, व ₹600 प्रतिदिन की मजदूरी, खेत मजदूर के लिए एक सर्व समावेशी कानून बनाने, वनाधिकार कानून को शक्ति से लागू करवाए जाने, वन और राजस्व भूमि पर काबिज लोगों को पट्टा दिलाए जाने, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण बंद किए जाने, मध्य प्रदेश में न्यूनतम वेतन का महा घोटाला रोको - 2019 से बड़ी दरों का एरियर सहित भुगतान किए जाने और 2024 में देय न्यूनतम वेतन पुनरीक्षण शीघ्र लागू करने, आंगनवाड़ी आशा ऊषा ,मध्यान भोजन कर्मी सहित सभी योजना कर्मियों को सरकारी कर्मचारी बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर जिला मुख्यालय अनूपपुर में 26 नवंबर 2024 को जंगी प्रदर्शन किये जाने पर रणनीति तैयार किया गया है।

उक्त आशय की जानकारी सेन्टर आफ इंडियन ट्रेड यूनियंस सीटू जिला समिति अनूपपुर के कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर ने दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget