18 नवंबर को होगी भव्य कलश यात्रा व 19 नवंबर से रामकथा होगी प्रारम्भ publicpravakta.com


18 नवंबर को होगी भव्य कलश यात्रा व 19 नवंबर से रामकथा होगी प्रारम्भ 


अनूपपुर :-  जिला मुख्यालय स्थित अमरकंटक रोड चंदास नदी के पास नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन श्री राम सेवा समिति अनूपपुर द्वारा किया जा रहा है । जिसकी शुरूआत 18 नवंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ होगी। सुबह 11 बजे जैतहरी रोड शिव मंदिर तिपान नदी तुलसी कॉलेज के पास एकत्रीकरण होगा उसके पश्चात कलश यात्रा प्रारम्भ करते हुए श्रीराम कथा आयोजन स्थल ,चन्दास नदी अनूपपुर के पास समापन किया जाएगा।

 कलश यात्रा मे पुरुषो से पीले कुर्ते व महिलाओ से पीली धोती में शामिल होने का निवेदन किया गया है । 19 से 27 नवंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक प्रेम भूषण दास जी महाराज के मुखारबिन्द से रामकथा का रसपान जिलेवासियों को मिलेगा। जिसमे 19 नवंबर को श्रीराम कथा महिमा, 20 को शिव पार्वती विवाह महोत्सव, 21 को भगवान के अवतार के कारण, प्रकाट्य महोत्सव, 22 को बाल लीला एवं अहिल्या उद्धार, 23 को धनुष भंग एवं श्री सीताराम विवाह महोत्सव, 24 को वन प्रदेश की मंगल यात्रा, केवट प्रेम, 25 को भगवान के 14 निवास स्थान भरती जी का प्रेम, 26 को शबरी प्रेम, नवधा भक्ति एवं हनुमान जी से मिलन तथा 27 नवंबर को सुंदरकांड एवं श्रीराम राज्याभिषेक का आयोजन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget