आग से झुलसे वृद्ध पति-पत्नी को 108 इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दीन दयाल जायसवाल ने पहुचाया अष्पताल publicpravakta.com


आग से झुलसे वृद्ध पति-पत्नी को 108 इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दीन दयाल जायसवाल ने पहुचाया अष्पताल


 कोतमा :- भालूमाडा थाना अंतर्गत भालूमाड़ा में ही निवासरत दोनों वृद्धावस्था लाला प्रसाद व पत्नी श्यामा बाई दोनों आग से झुलस गए, शाम 7:00 से 8:00 बजे के बीच वह घर पर ही सिगड़ी जलाकर सो रहे थे तभी अचानक की आग के चपेट में आ गए जिसमे पत्नी बहुत ज्यादा झुलसकर जख्मी हो गई थी जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी, पत्नी को बचाने के दौरान पति लाल प्रसाद भी झुलस गए थे आसपास के लोगों के द्वारा 108 इमरजेंसी की सेवा पर सूचना दी गई जिस सूचना को पाकर पास के ही कोतमा लोकेशन घटनास्थल में पहुंची और पीड़िताओं को नजदीक अस्पताल कोतमा में भर्ती कराया गया, प्राथमिक उपचार के बाद पति-पत्नी दोनों को जिला अस्पताल के लिए डॉक्टर के द्वारा बेहतर इलाज के हेतु रेफर किया गया जिसमें पुनः संजीवनी 108 इमरजेंसी सेवा के अधिकृत इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दीन दयाल जायसवाल व पायलट अजय कुमार शुक्ला के द्वारा वृद्ध लाला प्रसाद आंखों से अंधा व पत्नी मानसिक विक्षिप्त दोनों गंभीर रूप से जली हुई जख्मी पीड़िताओं को गंतव्य स्थान की ओर आनन - फानन रवाना होकर  जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया व उच्च अधिकारियों को इस तथ्य से अवगत करायें।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget