कोतमा पुलिस ने फरार चल रहे 05 वारंटियों को किया गिरफ्तार
अनूपपुर/कोतमा :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में बुधवार की रात्रि कोतमा पुलिस द्वारा लम्बे समय से फरार गिरफ्तारी वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह के नेतृत्व में उप निरी पुष्पराज सिंह , सउनि विनय सिंह , सउनि चन्द्रहास बांधेकर ,प्र0आर विवेक, प्र0आर0 संजीव, आर0 शुभम तिवारी, आर0 अभय त्रिपाठी , आर0 नरेन्द्र खवादे की टीम के द्वारा विगत सालो से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी रामनारायण साहू उर्फ राजेश साहू पिता ददुआ साहू निवासी गढी, रिन्कू साहू पिता चन्दा साहू निवासी ग्राम गढी.चिडडू उर्फ राम नारायण पिता मंगलिया साहू निवासी गढी को माननीय न्यायालय के द्वारा जारी गिरफ़्तारी वारंट के तामिली में गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय कोतमा पेश किया जा रहा है
कम्बिंग गस्त के दौरान थाना कोतमा के निगरानी एवं गुंडा बदमाशों को भी सकुनत में चेक किया गया