अमरकंटक के अनेक वार्डो में विराजी है मां भगवती देवी दुर्गा ,पंडालों में रोजाना हो रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित publicpravakta.com


अमरकंटक के अनेक वार्डो में विराजी है मां भगवती देवी दुर्गा ,पंडालों में रोजाना हो रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित


 श्रवण उपाध्याय


अमरकंटक :-  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/ पवित्र नगरी अमरकंटक में नवरात्रि के प्रथम दिवस से ही अमरकंटक के अनेक वार्डो जैसे सर्किट हाउस तिराहा , प्राधिकरण पास , बैंक टोला , बांधा तिराहा , बाराती , हिंडाल्को , टिकरी टोला , जमुना दादर आदि प्रमुख जगहों पर मां भगवती देवी दुर्गा जी को पंडालों में विराजमान कर रोजाना सुबह शाम विधि विधान से पूजन आरती की जा रही है । पंडालों में महिलाओ द्वारा रामायण , देवी गीत , भजन संध्या आदि पंडालों में चलता रहता है ।


दुर्गा पंडालों के समितियो द्वारा कुछ न कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर उत्साह में वृद्धि कर देवी भक्तो को आनंद प्रदान कर रहे । नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा भी भक्ति भाव की उमंग लिए डांस , भजन भी हो रहा है । सर्किट हाउस तिराहा में गरबा रास कार्यक्रम संपन्न हुआ । बाराती में चतुर्थी के पावन अवसर पर देवी जगराता के साथ ही शंकर जी , राम सीता हनुमान जी तथा काली जी की झांकी भव्यता पूर्ण रही । प्राधिकरण पास वाले पंडाल में आज गरबा कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है । माता रानी के पंडालों में भक्तो की भीड़ रोजाना बनी रहती है । अमरकंटक में बाहर से आए भक्तगण , श्रद्धालु , पर्यटक सभी क्षेत्र में विराजमान देवी पंडालों में जाकर दर्शन लाभ ले रहे है ।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget