कोतवाली पुलिस ने रात में गहरे कुंए में गिरे युवक को निकालकर बचाई उसकी जान
अनूपपुर :- बुधवार की रात्रि करीब 10.00 बजे शैलेन्द्र सिहं निवासी अनूपपुर द्वारा टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन को सूचना दी गई कि ईदगाह के पीछे, चंदास नदी के ऊपर, परसवार में सीताशरण तिवारी के खेत में बने मकान के गेट के पर कोई युवक घुसते देखे जाने पर सीताशरण तिवारी द्वारा चिल्लाया गया तो वह नवयुवक भागा और पास में बने गहरे कुएँ में गिर गया है, सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी को अवगत कराया जाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां गहरे कुएं में नवयुवक पत्थर के सहारे लटका हुआ था एवं कुंए में विशाल सर्प भी मौजूद था जो पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक नवयुवक को सुरक्षित कुएं से निकाल कर रेस्क्यू किया गया एवं जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस की पूछताछ में नवयुवक सम्भर सिहं पिता जयलाल सिहं उम्र करीब 23 साल निवासी ग्राम पौनी थाना करनपठार जिला अनूपपुर ने बताया कि वह अनूपपुर में पल्लेदारी का काम करता है और गत रात्रि राय पेट्रोल पंप के पास ईदगाह के पीछे चंदास नदी के ऊपर शराब पीने के बाद नशे की हालत में खेत में बने घर के गेट पर चला गया था जो मकान मालिक द्वारा चिल्लाने पर घबराकर भागा और कुएँ में गिर गया तभी पीछा करते हुए खेत मालिक सीताशरण तिवारी ने पानी में छपाक की आवाज सुनकर तल्काल सूचना पुलिस तक पहुंचाई जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा की गई तत्परता पूर्वक कार्यवाही से नवयुवक के प्राणो की रक्षा हो सकी। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन एवं सहायक उपनिरीक्षक गोविन्द पनिका, चालक प्रधान आरक्षक दिनेश पाटिल, आरक्षक राजेश बड़ोले, गुपाल यादव को नवयुवक को गहरे कुएँ से समय पर निकाला जाकर प्राणों की रक्षा किये जाने हेतु पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।