ग्राम पंचायत धिरौल के सचिव को जिपं. सीईओ ने किया निलंबित publicpravakta.com

 ग्राम पंचायत धिरौल के सचिव को जिपं. सीईओ ने किया निलंबित 



राजस्व एवं जनकल्याण शिविर कार्य में लापरवाही पर की गई कार्यवाही 


अनूपपुर :- जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत धिरौल में पदस्थ सचिव श्री शिशुपाल सिंह को 23 अक्टूबर 2024 को आयोजित राजस्व एवं जन कल्याण शिविर में आवेदकों द्वारा दिए गए आवेदनों को निर्धारित प्रारूप में पंजी संधारित कर आवेदन प्राप्त नही करने एवं जानकारी मांगने पर जानकारी नही दिए जाने तथा ग्राम पंचायत अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की कोई जानकारी नही होने से शासकीय कार्य में उदासीनता, लापरवाही, स्वेच्छाचारिता किए जाने एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना करने पर म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999, भाग 2, नियम-4 के तहत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा निलंबित किया गया है। जबकि संबंधित सचिव को शिविर में वांछित जानकारी के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देश दिए गए थे। निलंबन अवधि में सचिव श्री शिशुपाल सिंह का मुख्यालय जनपद पंचायत जैतहरी नियत किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget