हिंदुस्तान पावर लिमिटेड ( मोजर बेयर ) जैतहरी ने मंत्री तथा जिला प्रशासन के पत्र को लिया संज्ञान publicpravakta.com

 


हिंदुस्तान पावर लिमिटेड ( मोजर बेयर ) जैतहरी ने मंत्री तथा जिला प्रशासन के पत्र को लिया संज्ञान


जल्द बनेगा कोतमा से निगवानी गढ़ी मार्ग - मंत्री दिलीप जायसवाल


अनूपपुर:-  प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल वा कोतमा अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा हिंदुस्तान पावर लिमिटेड जैतहरी को पत्र देकर अवगत कराया था कि कोतमा से निगवानी मार्ग में गढ़ी कोतमा में पत्थर की रिक्त पड़ी खदान पर फ्लाई ऐश का भराव का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण मार्ग कहीं-कहीं पर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण आम जनमानस को आवागमन में असुविधा होता है। जिसे तत्काल रूप से मार्ग को दुरुस्त कराया जाए जिससे होने वाली असुविधा से लोगों को निजात मिल सके।



हिंदुस्तान पावर लिमिटेड जैतहरी ने पत्र को लिया संज्ञान में - हिंदुस्तान पावर लिमिटेड जैतहरी मुख्य परिचालन अधिकारी आनन्द देशपांडे पत्र को संज्ञान में लेते हुए पत्र जारी किया है कि पत्र क्रमांक एमबीपीएमपीएल/एपीआर/2024-25/1363 विषयांतर्गत अवगत कराना चाहते हैं कि उपरोक्त कोतमा से निगवानी मार्ग में गढ़ी कोतमा में पत्थर की रिक्त पड़ी खदान पर फ्लाई ऐश का भराव का कार्य लगभग 25-30 दिन में पूरा हो जायेगा। आमजन की परेशानियों को देखते हुये इस अवधि में हम सड़क पर निर्मित गड्ढों का समतलीकरण करते हुये अपना शेष कार्य पूरा करेंगे। कार्य समाप्ति के उपरांत (लगभग एक माह बाद) जहां-जहां सड़क क्षतिग्रस्त हुई है वहां-वहां हम इस सड़क का मरम्मत अच्छे से करके पूर्व की भांति बना देंगे। उपरोक्त मरम्मत कार्य में अन्य जिम्मेवार कंपनी मे. आर्या एनर्जी लिमिटेड रेउला एवं मे. जेएमएस प्रा. लि. के भी आंशिक सहयोग की अपेक्षा है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget