शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- मंगलवार की देर रात युवक जो राजेन्द्रग्राम के चंदनिया ग्राम में अज्ञात कारणो से फांसी लगा लिया था, जिसे परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाए जाने पर जिला चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व मौत हो गई , घटना की सूचना पर बुधवार की सुबह पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई है।
घटना के संबंध में बताया गया कि राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम चंदनिया निवासी 46 वर्षीय गोपाल सिंह मार्को पिता स्व, धनीराम सिंह मार्को जो विगत कई वर्षों से जैतहरी नगर में रहकर कपड़े सिलने का काम करता है तथा उसकी पत्नी जैतहरी के पास शासकीय विद्यालय में शिक्षिका के पद पर पदस्थ है वह मंगलवार की दोपहर जैतहरी से राजेंद्रग्राम अपने घर जाकर देर शाम गांव में रखी दुर्गा जी की पूजा अर्चना करने बाद अपनी मां से पुराने मकान की चाबी लेकर गया इसी दौरान वह अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगा ली जिसे परिजनों द्वारा तत्काल फांसी की रस्सी काटते हुए बेहोश स्थिति में उपचार हेतु देर रात जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाए जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने पूर्व में ही मृत होने पर घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिसचौकी को दी गई जिस पर बुधवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में पुलिस के द्वारा पंचनामा एवं पी,एम,की कार्यवाही करते हुए जांच प्रारंभ की है,समाचार लिखे जाने तक फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है।