कोतवाली पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में फरार स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी को किया गिरफ्तार
अनूपपुर :- माननीय न्यायालय पारुल जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर द्वारा बैंक चेक बाउंस के प्रकरण क्रमांक 278 /21 धारा 138 NIA ( परक्राम्य लिखित अधिनियम ) में फरार चल रहे अनावेदक नरेश दहिया पिता स्वर्गीय दशरथ दाहिया उम्र करीब 45 साल निवासी वार्ड नंबर 11, चेतना नगर, अनूपपुर का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया।
फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारंटी नरेश दहिया को थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र पासी एवं आरक्षक संजय सिंह के द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है ।