कोतमा पुलिस ने रेत से भरा ट्रेक्टर को किया जप्त,अवैध रेत परिवहन करने वाले के विरूद्ध की कार्यवाही
अनूपपुर / कोतमा :- दिनांक 05/10/2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि केवई नदी पचखूरा घाट में कुछ लोग ट्रेक्टर से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं सूचना पर हमराह पुलिस स्टाफ के मौके से जाकर रेड कार्यवाही की गई तो में एक लाल रंग का मैसी कम्पनी का बिना नंबर का ट्रेक्टर का चालक रेत लोड कर परिवहन करते पाया गया चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेंद्र प्रसाद कोल पिता केमला कोल उम्र 27 साल निवासी खमरौंध थाना कोतमा का होना एवं ट्रेक्टर के स्वामी विनोद केवट के कहने पर केवई नदी पचखूरा घाट से चोरी से रेत निकाल कर लोड़कर परिवहन करना बताया जिनके कब्जे से एक लाल रंग का ट्रेक्टर बिना नंबर मैसी कम्पनी व ट्राली में अवैध रेत लोड कुल मशरूका 5,53000/- रूपये का जप्त कर आरोपी चालक राजेंद्र प्रसाद कोल पिता केमला कोल उम्र 27 साल निवासी खमरौंध थाना कोतमा एवं ट्रैक्टर मालिक विनोद केवट के खिलाफ धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । जिसमे महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक श्री सुन्द्रेश सिंह ,प्र.आर. 108 रामखेलावन यादव ,प्र.आर. 52 दिनेश कुमार राठौर,आर.अभय त्रिपाठी ,आर.चालक 575 दिनेश किराडे की भूमिका सराहनीय रही ।