मध्यप्रदेश जैव विविधता क्विज में शा.उच्च,माध्य,वियालय लपटा के छात्रों ने मारी बाजी publicpravakta.com


मध्यप्रदेश जैव विविधता क्विज में शा.उच्च,माध्य,वियालय लपटा के छात्रों ने मारी बाजी


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :-  मध्यप्रदेश जैव विविधता बोर्ड द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जैव विविधता संरक्षण को प्रोत्साहित करने हेतु स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से प्रति वर्ष क्विज का आयोजन किया जाता है जो प्रदेश भर में एक साथ दिनांक 21/10/2024 को आयोजित किया गया, अनूपपुर जिले के 73 शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के 3 छात्रों के समूह ने प्रतिभागिता की,अनूपपुर जिला के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में क्विज सम्पन्न कराया गया,जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लपटा के छात्र लिखित परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विजेता बने द्वितीय स्थान आर,सी,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चचाई,तृतीय स्थान बालभारती पब्लिक स्कूल मोजर बेयर जैतहरी ने प्राप्त किया,इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी विपिन कुमार पटेल ,जिला शिक्षा अधिकारी टी. आर,आर्मों,नोडल एवं उप वनमंडलाधिकारी पी.के.खत्री, अनूपपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी स्वर्णगौरव सिंह ने बच्चो को संबोधित कर वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण हेतु वीडियो क्लिप दिखाकर उत्प्रेरित किया,प्रतियोगिता के क्विज मास्टर शिवदत्त पाण्डेय ने रजिस्ट्रेशन,लिखित परीक्षा कराने एवं मूल्यांकन कर्ता श्रीमती गंगा शर्मा एवम श्री संतोष साहु के सहयोग से मूल्यांकन कराया,इस अवसर पर जिले के वनमंडल अनूपपुर के समस्त वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं परि,सहा,वनरक्षक,सर्पपहरी, वन्यप्राणी संरक्षक शशिधर अग्रवाल उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में  अपना सहयोग प्रदान किया।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget