मोजर बेयर पावर प्लांट ( हिन्दुस्तान पावर ) द्वारा आदर्श पुनर्वास नीति एवं श्रम कानूनों का पालन नही करने पर सीटू ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन publicpravakta.com


मोजर बेयर पावर प्लांट ( हिन्दुस्तान पावर ) द्वारा आदर्श पुनर्वास नीति एवं श्रम कानूनों का पालन नही करने पर सीटू ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन


अनूपपुर/ जैतहरी :- मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी जिला अनूपपुर की किसान, मजदूर विरोधी नीति और आचरण के खिलाफ संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू जैतहरी जिला अनूपपुर 16 अक्टूबर से लगातार सोन नदी में बने बैराज पहुंच मार्ग महुदा क्योंटार में शांति पूर्ण तरीके से अनिश्चितकालीन धरना दिए बैठे हैँ।


उनकी मांगें कुछ नया हासिल करने की नहीं हैँ, प्रदेश में लागू कानूनो, मोजर बेयर पावर प्लांट द्वारा लिखित में दी गयी वचनबद्धता को अमल में लाने की हैं।

 

इन मांगों में मध्यप्रदेश की  आदर्श पुनर्वास नीति एवं श्रम कानूनों का सख्ती से  पालन करवाए जाना,  स्थानीय मजदूरों के लगातार किये जा रहे शोषण एवं उत्पीडन को रोका जाना, लगातार  हो रही दुर्घटनाओं को न घटने देने के लिए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रावधानों को सख़्ती से लागू करना ताकि हादसों और उनमें होने वाली मौतों को टाला जा सके, , ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण हादसों के शिकार हुए श्रमिकों के पूर्ण स्वस्थ होने तक  इलाज तथा रिकवरी में आए संपूर्ण खर्च का जिम्मा कम्पनी द्वारा उठाना, ,  दुर्घटना में मौत पर क्षतिपूर्ति की राशि का तुरंत भुगतान करने के अलावा पीड़ित के परिवार के कम से कम एक सदस्य को कम्पनी में स्थाई नौकरी देना, श्रमिकों के ड्यूटी पर आने जाने   के लिए बस सुविधा उपलब्ध करवाना,  गैर कानूनी तरीके से श्रमिकों को काम से हटाए जाने की कार्यवाही बंद करते हुए जिन्हे इस तरह निकाला गया हैं उनको अब तक के वेतन की क्षतिपूर्ति सहित पुनः काम पर लेना, ग्राम अमगवा की जमीन सहित जिस भी जमीन पर  भू-अर्जन की कार्यवाही के पन्द्रह वर्ष बीतने के बाद कम्पनी कब्जा नहीं किया है अर्थात जरूरत से ज्यादा अधिग्रहण कर लिया गया है उसे किसानों को वापस किया जाना आदि माँगे शामिल हैँ।

इन मांगों पर सप्ताह भर के शान्तिपूर्ण धरने के बाद भी कोई चर्चा, कोई समाधान न होने के कारण  आंदोलनकारियों ने दिनांक *दिनांक 22 अक्टूबर को 35-40 किलोमीटर पैदल चलकर अनूपपुर जिलाधीश के कार्यालय पहुँच कर अपनी पीड़ा दर्ज कराने का कदम उठाया हैं।* इनमे बड़ी संख्या में  किसान, मजदूर एवं महिलाएं हैँ जो अनेक प्रकार के कष्ट सहते हुए पैदल चलकर जिला मुख्यालय अनूपपुर में पहुंचे। यहाँ रात गुजारकर, वे  आज दिनांक 23 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के नाम संबोधित ज्ञापन दिया हैँ। 

उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू जैतहरी जिला अनूपपुर के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर देते हुए  आशा ब्यक्त किया है कि सद्भावना पूर्वक विचार करते हुए  कानूनी एवं जायज़ मांगों को पूरा किये जाने के निर्देश  कम्पनी प्रबंधन को  देंगे और उन्हें आदेशित करेंगे कि वे अपनी दमनात्मक तथा हठधर्मी हरकतों से औद्योगिक शान्ति में विघ्न डालना बंद करें। कामरेड जुगुल राठौर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन वैधानिक एवं न्यायसंगत मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन को और अधिक तेज करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं होगा।है।

उन्होंने कहा कि यदि 10 दिवस के भीतर चर्चा वार्ता कर सद्भावना पूर्वक हमारे कानूनी एवं जायज़ मांग को मानने से इन्कार करता है तो कम्पनी प्रबंधन को निर्देशित किया जाए कि वह *किसान गणेश राठौर की निजी पट्टा एवं कब्जा की भूमि से आवागमन बंद कर बैराज पहुंचने के लिए अलग से अपना रास्ता 3 नवंबर के पहले तक कर लें।

उन्होंने बताया कि अब तक मोजर  बेयर पावर प्लांट जैतहरी का  प्रबंधन सोन नदी में बने बैराज पर  पहुंचने के लिए किसान गणेश प्रसाद राठौर कि  जमीन से बिना कोई शुल्क दिए आवागमन निर्विवाद रूप से करता रहा है। यह क्षेत्र के किसानों की सद्भावना का प्रतीक है। किन्तु सद्भावना एक ही तरफ से अनंत काल तक नहीं चल सकती।एक बार पुनः आपके सकारात्मक हस्तक्षेप के लिए अनुरोध करते हैं। आन्दोलन को शांति पूर्ण सफल बनाने में सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड रामू यादव, महासचिव कामरेड इन्द्र पति सिंह, कामरेड अफसाना बेगम, संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के महासचिव कामरेड सहसराम चौधरी, कोषाध्यक्ष कामरेड रमेश सिंह, मध्यप्रदेश किसान के महासचिव कामरेड दलबीर केवट, माकपा के जिला सचिव कामरेड रमेश सिंह राठौर, कामरेड ओमप्रकाश, कामरेड रामाधार सिंह, कामरेड राजकुमार राठौर, कामरेड मोतीलाल रजक, कामरेड राजेन्द्र सिंह, कामरेड कैलाश सिंह कामरेड दया राम, कामरेड कमलेश सिंह, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के जिला अध्यक्ष कामरेड पार्वती राठौर सहित, चमेली सिंह गोड़, सविता यादव, गीता राठौर, माधुरी राठौर, दीपा सिंह, सकुन्तला सिंह, ऊषा केवट, कुसुम राठौर, राधा राठौर, सरस्वती राठौर गुलाब बाई चौधरी, ममता प्रजापति आदि साथियों का सहयोग सराहनीय रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget