कोतमा पुलिस ने अपहृत नाबालिग को दस्तयाब कर परिजन को सौपा
अनूपपुर/कोतमा :- दिनांक 28/09/24 को फरियादी निवासी गढ़ी कोतमा के द्वारा रिपोर्ट किया कि इसका नाबालिक बच्चा जो कक्षा 12वीं में सरस्वती शिशु मंदिर कोतमा में पढ़ता है, परीक्षा देने जाने के नाम पर घर से निकाला था जो वापस नहीं आया है लगता है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालक को बहला फुसलाकर भगा ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 413/24 धारा 137 7(2)बीएन एस अज्ञात आरोपी के खिलाफ कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना अपहृत नाबालिक बालक की पता तलाश लगातार कस्बा कोतमा के सीसीटीवी फुटेज, साइबर एवं सूचना तंत्र आदि के माध्यम से किया गया अपहृत बालक को दिनांक 02/10/2024 को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतमा सुंद्रेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक बृजेश पांडेय ,आरक्षक मुमताज, जितेंद्र मंडलोई एवं साइबर सेल आरक्षक पंकज मिश्रा का विशेष योगदान रहा है