बिजुरी पुलिस ने नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर पिता को किया सुपुर्द
अनूपपुर/बिजुरी :- इस प्रकार है कि फरियादी शोभनाथ केवट निवासी बैहाटोला का दिनांक 15.10.24 को थाना उपस्थित उपस्थित आकर जुवानी रिपोर्ट करने पर मेरी नाबालिक बालिका घर से बिना बताये दिनांक 11.10.24 को कहीं चली गई है मुझे लगता है कि मेरी नाबालिक बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कहीं ले गया है । रिपोर्ट पर थाना बिजुरी मे अप.क्र. 247/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना आज दिनांक 21.10.24 को नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर उसके माननीय न्यायालय कोतमा मे धारा 183 बीएनएसएस के तहत कथन लेखबद्ध कराकर उसके पिता को सुपुर्द किया गया है ।
उक्त कार्यवाही मे निरी विकास सिंह, सउनि कमलेश शुक्ला, सउनि प्रदीप अग्निहोत्री, महि.आर. 305 संगम तोमर, महि.आर. 522 पूनम पाण्डेय, चालक आर 264 अनिल मरावी का उल्लेखनीय भूमिका रही ।