माँ दुर्गा प्रतिमा विषर्जन के बाद नदी में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- दिनांक 12.10.2024 को सुकेश यादव पिता नानसु यादव उम्र 22 वर्ष नि बेलडोंगरी का अपने गाँव वालो के साथ नर्मदा शिवालय घाट नव दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए गया था मूर्ति विसर्जन के बाद विसर्जन स्थान से 300 मीटर नीचे नहाने गया वहां पर उपस्थित लोग उनको मना किये की यहाँ गहरा पानी है परन्तु गहराई का अंदाज नहीं होने से नहाने के लिए पानी मे चला गया और डूबने लगा तब उसका दोस्त गोपाल परसते कूद कर बचाने का प्रयास किया परन्तु उसे तैरते नहीं आता था वह बाहर आ गया और सुकेश यादव पानी मे डूब गया तैरक गाँव वालों की मदत से लगभग 2,3 घंटे बाद शव निकाला जा सका घटना लगभग 3.00 बजे आसपास की है