करनपठार पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते हुए ट्रेक्टर पकड़ा
अनूपपुर/ करनपठार :- दिनांक 08/10/2024 की रात्रि में अवैध रेत का परिवहन करते हुये बिना नम्बर का नीले रंग का ACE कम्पन्नी का ट्रेक्टर मय ट्राली के अवैध रूप से चोरी के खनिज रेत परिवहन करते पाये जाने पर थाना करनपठार पुलिस द्वारा उक्त ट्रेक्टर को मय ट्राली के जप्त कर बी. एन. एस. एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है उक्त कार्यवाही में उप निरी. संजय खलखो, सउनि. मुनीन्द्र गवले, प्रआर. 135 मोहन सिंह धुर्वे, आर. 287 विनोद कुमार, आर. 368 मनोज कुशवाह की अहम भूमिका रही ।