करौंदी गांव में पुलिस उप महानिरीक्षक की उपस्थिति में हुआ जन संवाद publicpravakta.com


करौंदी गांव में पुलिस उप महानिरीक्षक की उपस्थिति में हुआ जन संवाद


(पुष्पेन्द्र रजक)


पुष्पराजगढ़ :- जिले में अपराधों की रोकथाम व आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही ग्रामीण स्तर की मूलभूत समस्याओं से रूबरू होने गौरतलब है कि पुलिस व आम नागरिकों के बीच की दूरी कम करने तथा पुलिस-प्रशासन व आम नागरिकों के बीच बेहतर सम्बंध स्थापित करने के उद्देश्य से विगत दिनों पुष्पराजगढ़ अनुभाग अंतर्गत ग्राम करौंदी में पुलिस महा निरीक्षक अनुराग शर्मा के निर्देशन में पुलिस उप महानिरीक्षक सुश्री सविता सुहाने की उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एसडीओपी नवीन तिवारी राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी वीरेन्द्र बरकड़े सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर जन संवाद आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में करौंदी सहित आसपास के ग्रामीण जन वा ग्राम रक्षा समिति के लोग उपस्थित हुये।



अपराधों से दूर रहकर कानून का पालन करें


उक्त जन संवाद को संबोधित करते हुऐ डीआईजी सुश्री सविता सुहाने द्वारा उपस्थित जनों को अपराधों से दूर रहने व कानून का पालन करने की सलाह दी गई किसी भी स्थिति में कानून को अपने हाथ में न लेने, कानून का बखूबी पालन करने तथा गांव में आने वाले बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों व उनके गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस व प्रशासन को दिए जाने के लिए जागरूक किया गया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने ग्रामीणों को समझाईश दी गई। साथ ही ग्रामीणों अन्य कई समस्याओं से रूबरू होकर अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली से दूरभाष पर चर्चा की गई जिस पर कलेक्टर द्वारा सीघ्र ही करौंदी गांव में जन समस्या निवारण शिविर आयेजित करने का आश्वासन दिया गया।


दिनों दिन बढ़ते साइबर अपराध में सतर्क जागरूक रहने की आवश्यकता


अतरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया की दिनों दिन बढ़ रहे साइबर अपराध, कंप्यूटर, इंटरनेट, या नेटवर्क डिवाइस का इस्तेमाल करके की जाने वाली अवैध गतिविधि से सतर्कता के साथ उपयोग करने की सलाह दी गई साथ ही किसी भी प्रकार के फर्जी काल ओटीपी बगैर जानकारी के कोई भी लिंक को ओपन ना करें और ठगी से बचें। साइबर अपराध ठगी होने पर तत्यकाल साइबर क्राइम टोल फ्री नम्बर 1930 एवं गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल पर जाकर भी लिखित में शिकायत कर सकते है एवं नजदीकी पुलिस थाने में इसकी सूचना अवश्य दे।


ग्रामीणों ने की पुलिस चौकी खोले जाने की मांग


पुलिस जन संवाद में उपस्थित ग्रामीण जनो ने उप पुलिस महा निरीक्षक सुश्री सविता सुहाने से मांग की गई की सीघ्र ही करौंदी गांव में पुलिस सहायता केंद्र (चौकी) की स्थापित कराया जाय जिससे छत्तीसगढ़ सीमा से लगे हुये गांवो में हो रहे अपराधों पर नियंत्रण किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget