रामनगर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों में जुआ रेड कर कुल 6030/- रुपए जप्त कर दस जुआरियों के विरुद्ध की कार्यवाही
अनूपपुर / रामनगर :- दिनांक 05.10.24 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम आमाडांड कोयला खदान के सामने जंगल में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं l सूचना तस्दीक एवं कार्रवाही हेतु मुखबिर के बताएं स्थान में जाने पर जंगल में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों में रूपए - पैसे से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा l नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) रामचंद्र पिता जयपाल केवट निवासी गुल्लीडांड थाना बिजुरी अनूपपुर (2) बाबूलाल पिता स्व.रुधन चौधरी निवासी सकोला थाना भालूमाडा अनूपपुर (3) शिवजनम पिता गौतम यादव निवासी पाराडोल थाना झगराखाँड छग (4) ओमनरेश पिता भैयालाल चेरवा निवासी बेलिया थाना सोनहत छत्तीसगढ़ के मिले जिनके कब्जे एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते और नगदी 2370 /- रुपए मिले l जिसे जुआँ एक्ट के तहत विधिवत जप्त कर उक्त जुआरियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई l
इसी प्रकार मुखबिर सूचना मिली कि सत्यनारायण यादव के घर के पास, CHP रोड राजनगर में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं l सूचना तस्दीक़ व कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचकर जुआ रेड कार्यवाही की गई जहां सत्यनारायण यादव के घर के आगे झाड़ियों में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तो पर रुपये पैसे से हार जीत का दाँव लगाकर जुआ खेलते मिले जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा l जुआ खेलने वाले व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) राजाराम पिता मटरू सोनकर (2) राजू गुप्ता पिता स्व. श्याम नारायण गुप्ता (3) नौशाद अली पिता नैमुद्दीन ख़ान (4) पुरुषोत्तम पिता धनराज जोगी सभी निवासी CHP रोड राजनगर थाना रामनगर ,अनूपपुर (5) संतोष उर्फ दारा शाह पिता स्व. भगवान शाह निवासी सीआरओ दफाई राजनगर थाना रामनगर (6) सुरेंद्र पिता रामकिशन गुप्ता निवासी चर्च के पास राजनगर थाना रामनगर अनूपपुर का होना बताएं जिनके कब्जे एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते तथा नगदी 3660 /- रुपए जुआ एक्ट के तहत विधिवत जप्त कर जुआरियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई l
इस प्रकार दिनांक 05.10.24 को मुखबिर सूचना पर दो अलग अलग स्थानों में जुआ रेड कर दस जुआरियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर ताश के पत्ते व कुल नगदी 6030/- रुपए जप्त किए गए l
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रआर. सनत द्विवेदी , प्रआर. हरीश डेहरिया , प्रआर . अमित पटेल ,प्रआर . निरंजन खलखों, आर.मनोज उपाध्याय ,आर .राहुल प्रजापति की प्रमुख भूमिका रही l