6 दवा दुकानो के संचालक देंगे रात्रि कालीन सुविधा, बैठक में लिया गया निर्णय
अनूपपुर :- जिला मुख्यालय में रात्रि में मेडिकल स्टोर्स के बंद हो जाने की स्थिति में मरीज एवं उनके परिजनों को आपातकालीन स्थिति में होने वाली परेशानी के पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दवा विक्रेताओं की बैठक कर रात्रि में आपातकालीन स्थिति में मरीज एवं उनके परिजनों को दवा उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिए गए।
रात्रि के समय 6 मेडिकल स्टोर उपलब्ध कराएंगे दवा
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार अवधिया ने दवा विक्रेताओं की बैठक में कहा कि आपातकालीन स्थिति में दवा उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला मुख्यालय के दवा विक्रेताओं द्वारा आपसे विमर्श के बाद नगर के 6 दवा दुकानों में भारती मेडिकल स्टोर,महेंद्र मेडिकल स्टोर, शुभम मेडिकल स्टोर, संजीवनी हॉस्पिटल फार्मेसी, तिरुपति मेडिकल स्टोर, दीपक मेडिकल स्टोर रात्रि के समय एवं आपातकालीन स्थिति में मरीज एवं उनके परिजनों को सेवाएं देंगे। साथ ही जिला चिकित्सालय के सूचना पटल पर दवा उपलब्ध कराने वाले मेडिकल स्टोर एवं उनके संचालक के नंबर चस्पा किए जाएंगे जिससे कि यहां आने वाले मरीज को यह सुविधा प्राप्त हो सके। जिससे आवश्यकता पड़ने पर रात्रि में संबंधित मेडिकल स्टोर से दवा प्राप्त कर सके।