फुनगा पुलिस ने 24 घण्टे में 02 गुमशुदा महिलाओ की दस्तयाबी कर परिजनों को किया सुपूर्द publicpravakta.com


 फुनगा पुलिस ने 24 घण्टे में 02 गुमशुदा महिलाओ की दस्तयाबी कर परिजनों को किया 
सुपूर्द


अनूपपुर/फुनगा :- फरियादी बबलू चौधरी पिता भुरसू चौधरी उम्र 36 वर्ष निवासी पयारी न.01 द्वारा दिनांक 14.10.24 को रिपोर्ट लिखाया कि उसकी पत्नी दुर्गा चौधरी पति बबलू चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी पयारी न.01 घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। सूचना पर गुम इंसान क्र. 72/24 कायम कर पता तलाश की गई जिसे दिनांक 22.10.24 को अपने मामा मगरू चौधरी निवासी बुढ़ानपुर से दस्तयाब कर मामा मगरु चौधरी की सुपुर्दगी में दिया गया है।


फरियादी लवकेश चौधरी पिता गोपाल दास चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी फुनगा द्वारा दिनांक 19.10.24 रिपोर्ट लिखाया कि उसकी पत्नी मुन्नी चौधरी लवकेश चौधरी पिता गोपाल दास चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी फुनगा घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। सूचना पर गुम इंसान क्र. 76/24 कायम कर पता तलाश की गई जिसे दिनांक 23.10.24 को दस्तयाब कर उसके पति लवकेश चौधरी की सुपुर्दगी में दिया गया है।


उक्त कार्यवाही में- चौकी प्रभारी उप. निरीक्षक सुमित कौशिक के हमराह स्टाफ प्र.आर.161 सूर्यभान सिंह आर 345 राकेश कनासे शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget