सरस्वती विद्यालय में 21 से 24 अक्टूबर तक तीन जिलों के प्रशिक्षणार्थी वर्ग में हुए शामिल
अमरकंटक में विभाग स्तरीय प्रिपेटरी स्टेज विषय हिंदी,संस्कृत,पर्यावरण का प्रशिक्षण प्रारंभ
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक प्रांगण में आयोजित तारीख 21अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 तक तीन जिला अनूपपुर , शहडोल और उमरिया से दर्जनों प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षणार्थी भाग लेने पहुंचे हुए है ।
प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र समारोह में सर्व प्रथम मां सरस्वती जी का पूजन अर्चन बाद छायाचित्र पर पुष्प माल्यार्पण बाद वाद्य यंत्र के धुन पर म्यूजिक आचार्य बलराम साहू की टीम ने मां सरस्वती जी की वंदन प्रार्थना प्रारंभ की गई ।
प्रारंभिक प्रथम सत्र में महाकौशल प्रांत के प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख रवि शंकर शुक्ल , प्रांतीय अंकेक्षण प्रमुख राम बहोरी पटेल , मुख्य अतिथि प्रो.तरुण ठाकुर ( इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक ) , विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष अंबिका प्रसाद तिवारी , विभाग सम्यक विभाग शहडोल राम शिरोमणि शर्मा , विद्यालय के व्यवस्थापक योगेश कुमार राजपूत , विद्यालय प्राचार्य ब्रज किशोर शर्मा , प्रधानाचार्य शिव सागर तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न कर शुभारंभ किया गया । तीनो जिला उमरिया , शहडोल , अनूपपुर से टोटल 55 प्रशिक्षणार्थी भाग लेकर सम्मिलित हुए हैं जिसमे लगभग 27 दिदियां और 28 आचार्य गण सम्मिलित हुए है । यहा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अपने विद्यालय में पहुंच इसका लाभ बच्चों को प्राप्त होगा ।विद्यालय के प्राचार्य ने बतलाया की यह प्रशिक्षण वर्ग चार दिवसीय तीन जिलों के महाकौशल प्रांत के प्रांत प्रशिक्षण जी के अगुवाई में होना सुनिश्चित हुआ है जो की 21 से शुभारंभ हो गया और 24 तक चलेगा ।