अनूपपुर एवं कोतमा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में वाहनों से डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोरो से 2 वाहन सहित 4 आरोपित लिए गए अभिरक्षा में publicpravakta.com


अनूपपुर एवं कोतमा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में वाहनों से डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोरो से 2 वाहन सहित 4 आरोपित लिए गए अभिरक्षा में 


अनूपपुर :- सड़क के किनारे खडे़ वाहनों (ट्रक) से डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोरों के गैग का जिले के दो थाना क्षेत्र की पुलिस ने संयुक्ते कार्यवाई में 2 वाहन सहित 4 आरोपितों को अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ कर रहीं हैं।  


जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान को पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना नागौद जिला सतना के अपराध की धारा 303(2) बीएनएस में डीजल चोरी के आरोपित अनूपपुर जिले में विचरण कर रहे है। सूचना पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी  कोतमा एवं थाना प्रभारी कोतवाली को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देषित किया। जिस पर कोतवाली की टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए शुक्रवार-शनिवार की रात्रि आरोपित 32 वर्षीय तिलकधारा राठौर पुत्र मुन्ना लाल राठौर निवासी बर्री को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन कार क्रमांक एमपी 54 सीए  0448 को कोतमा व कोतवाली पुलिस ने संसुक्त रूप जप्त किया गया। थाना कोतमा की टीम द्वारा डीजल लेने एवं बेचने वाले 39 वर्षीय शिवकुमार उर्फ कल्लू पुत्रबद्री प्रसाद जायसवाल, 37 वर्षीय मोहम्मद शमीम पुत्र शान मोहम्मद एवं 32 वर्षीय राजू केवट पुत्र रामाधार केवट सभी निवासी राजनगर थाना रामनगर को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन कार क्रमांक एमपी 65 बीबी- 0965 को कोतमा पुलिस द्वारा जप्त किया गया। 


उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन, अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मन्सूरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अरविंद जैन, उनि. प्रवीण साहू, प्रआर. महेन्द्र राठौर, शेख रशीद, रितेश सिंह एवं राजेश कवंर तथा थाना प्रभारी कोतमा निरी. सुन्द्रेश मरावी, प्रआर. रामखेलावन, दिनेष राठौर, आर. दिनेष किराड़े व सायबर सेल के आर.पंकज मिश्रा की भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget