बिजुरी पुलिस ने 05 जुआरिओ के विरुद्ध की कार्यवाही publicpravakta.com


बिजुरी पुलिस ने 05 जुआरिओ के विरुद्ध की कार्यवाही


अनूपपुर/बिजुरी :- दिनाक 22/10/2024 को थाना बिजुरीद्वारा मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही कर सी एम पी डी आई कैम्प बिजुरी में आम स्थान पर ताश के ५२ पत्तो से पैसो की हार जीत की बाजी लगाकर जुआँ खेलने वाले ०५ जुआरियो क्रमशः शनि कुमार सेन,राजेन्द्र सिंह ,अजय बर्मन संदीप भरेवा और रामनरेश चौधरी के  विरुद्ध कार्यवाही की गई जिनके क़ब्ज़े से२११०/-रुपये नगदी रकम जुआ फड़ से बरामद हुई है ।

         उक़्त कार्यवाही में उ नि सोने सिंह ,आर २५० नरेन्द्र जाट ,आर ५२८ प्रभाकर त्रिपाठी ,आर २२५ राजदेव आर ३४१ राकेश और आर ५०४ लक्ष्मण दाँगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget