बिजुरी पुलिस ने 02 स्थाई वारंटियो को लिया गिरफ्त में
अनूपपुर/ बिजुरी :- माननीय न्यायालय रविन्द्र कुमार शिल्पी न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय कोतमा से प्राप्त स्थायी वारंट का वारंटी बारेलाल पनिका पिता स्वामीदीन पनिका उम्र 40 वर्ष निवासी बहेराबांध का जो माननीय न्यायालय के प्रकरण क्र. 638/15 धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम का अभियुक्त था, एवं माननीय न्यायालय रविन्द्र कुमार शिल्पी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय कोतमा द्वारा जारी स्थायी वारंट के वारंटी विश्वदेव गोस्वामी पिता विजय कुमार गोस्वामी उम्र 42 वर्ष निवासी माइनस कोलोनी बिजुरी का जो माननीय न्यायालय के प्रकरण क्र. 47/15 धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम का आरोपी था को बिजुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर अपने गिरफ्त मे लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास सिंह, सउनि प्रदीप अग्निहोत्री, सउनि कमलेश तिवारी, आर. 528 प्रभाकर त्रिपाठी, आर. 250 नरेन्द्र जाट, आर. 380 आनंद कुमार, म.आर. 522 पूनम पाण्डेय, आर. 264 अनिल मरावी की उल्लेखनीय भूमिका रही।