बिजुरी सुर्य मंदिर देवी तालाब पर जितिया व्रत मनाने उमडी़ महिलाए publicpravakta.com


बिजुरी सुर्य मंदिर देवी तालाब पर जितिया व्रत मनाने उमडी़ महिलायें


अनूपपुर/ बिजुरी :- आज बिजुरी नगर कि महिलायें जिउतिया पर्व मनाने बिजुरी नगर पालिका के देवी तालाब पर भारी संख्या में पहुॅची । यह पर्व  जिऊतिया_व्रत जिसे  जीवित्पुत्रिका व्रत को जितिया व्रत भी कहा जाता है। हिंदू धर्म में इसे बेहद महत्वपूर्ण और कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। इस पर्व में माताएं अपनी संतानों के अच्छे स्वास्थ्य, उज्जवल भविष्य और लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जला उपवास रखती हैं। इस दिन माताएं भगवान जीमूतवाहन की पूजा करती हैं और अपनी संतानों के लिए आशीर्वाद मांगती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत रखा जाता है। इस साल 25 सितंबर 2024 यानी बुधवार के दिन सुर्य मंदिर देवी तालाब के पुजारी अवध बिहारी तिवारी जी द्वारा जीवित्पुत्रिका व्रत पर पुजा अर्चना कराये जाते  है l सुर्य सेवा समिति अध्यक्ष विक्रमा सिंह ने  कहाँ कि लगभग 40 वर्ष से नगर कि की माता बहने यहाँ जिऊतिया पर्व मनाते आ रही है l सुर्य मंदिर देवी तालाब पर साफ़ सफ़ाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था  मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार साहु एवं नगर पालिका अध्यक्ष  श्रीमति सहबिन लखन लाल पनिका जी के सहयोग से श्रद्धालुओं को साफ़ सफ़ाई का सुविधा प्राप्त कराये जाते हैं l

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget