रेलवे लाइन के किनारे मिला महिला का शव
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- शनिवार की सुबह रेलवे स्टेशन अनूपपुर के स्टेशन मास्टर ने कोतवाली थाना अनूपपुर में इस आशय की सूचना दी की अनूपपुर से अमलाई रेलवे लाइन के मध्य ग्राम पंचायत परसवार में खंबा नंबर 871/1ए के मध्य एक अज्ञात महिला मृत स्थिति में पड़ी हुई है जिसकी सूचना पर कोतवाली थाना अनूपपुर के सहायक उप निरीक्षक गोविंद प्रसाद पनिका पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा तैयार किया जिस दौरान देखा गया कि एक 40 से 45 वर्ष के लगभग की उम्र की अज्ञात महिला जो कपड़े पहने हुए हैं का शव कुछ दिन पूर्व का होने के कारण पूरी तरह सड़ गया है जिस तेजी से बदबू आ रही है मृतिका के शरीर में बाहरी तौर पर कोई चोट के निशान प्रारंभिक रुप से नहीं मिले हैं जिससे मृतिका के मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस के द्वारा ग्राम पंचायत परसवार एवं आसपास के ग्रामीणों को मृतिका के शव को दिखाकर पहचान करने का प्रयास किया किंतु प्रारंभिक तौर पर किसी ने मृतिका को नहीं पहचाना जिस पर पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल के शव वाहन से सफाई कर्मचारियों की मदद से मृतिका के शव को जिला अस्पताल भेजा है।