जहरीले सांप के काटने से युवक की मौत publicpravakta.com


 जहरीले सांप के काटने से युवक की मौत


शशिधर अग्रवाल 


अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पसला के मैरटोला में छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिला अंतर्गत पटना थाना के ग्राम रानई निवासी 25 वर्षीय राहुल कोल पिता सत्यप्रकाश कोल जो रक्षाबंधन के समय अपनी पत्नी पिंकी कोल के साथ सात माह के बच्चे को लेकर ससुराल आया रहा है की विगत रात पत्नी एवं बच्चे के साथ सोते समय अत्यंत जहरीले सर्प के द्वारा हाथ की कोहनी के पास काट लेने से परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए डियूटी डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया इसी दौरान रास्ते में युवक की मौत हो जाने पर वापस लाने पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई गुरुवार के पूरे दिन में जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल,छोटेलाल यादव के द्वारा नगर की विभिन्न नागरिकों के घरों में आहार के तलाश पर आए चार नग अत्यंत जहरीले करैत(डंडाकरायल) सर्प का देर रात तक रेस्क्यू कर गुरुवार की सुबह सभी सांपों को स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ा।

 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget