तहसीलदार और पटवारियों की हड़ताल को आड़ बनाकर प्रशासन नहीं दे रहा है मोजर बेयर के शोषण के खिलाफ आंदोलन की अनुमति -- जुगुल राठौर publicpravakta.com

 


तहसीलदार और पटवारियों की हड़ताल को आड़ बनाकर प्रशासन नहीं दे रहा है मोजर बेयर के शोषण के खिलाफ आंदोलन की अनुमति -- जुगुल राठौर


अनूपपुर / जैतहरी : -  मोजर वेयर पावर प्लांट प्रबंधन जैतहरी के द्वारा लगातार श्रम कानून एवं पुनर्वास की शर्तों का उल्लंघन कर रहा है । सक्षम अधिकारियों के द्वारा रोक पाने में असमर्थ हैं किसान मजदूर के पास अपनी लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए जन आंदोलन के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है ।

उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू जैतहरी जिला अनूपपुर के अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि हमारे संघ द्वारा 30 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलाए जाने का निर्णय लिया था । जिसके संबंध में सक्षम अधिकारियों को समय रहते,मांगों सहित पत्राचार किया जा चुका है । जरूरत थी कि विवाद का निराकरण के लिए  चर्चा बैठक आयोजित कर समस्या का समाधान निकालें। लेकिन श्रीमान अनुविभागीय दंडाधिकारी जैतहरी जिला अनूपपुर के द्वारा यह कहकर कि "17 /9/2024 से अधीनस्थ राजस्व अधिकारी तहसीलदार नायब तहसीलदार व राजस्व कर्मचारी पटवारी वर्ग के निरंतर हड़ताल पर है उक्त कारण से धरना प्रदर्शन के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई अनुमति दिया जाना उचित नहीं है" । अनुविभागीय अधिकारी का यह तर्क जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है , इससे मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी प्रबंधन की लूट, शोषण एवं अन्याय में इजाफा होगी 



कामरेड जुगुल राठौर ने कहा कि इसके संबंध में संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन ने श्रीमान अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय जैतहरी जिला अनूपपुर को पत्र देते हुए लिखा है कि किसान एवं मजदूरों की हक की लड़ाई निरंतर लड़ते आ रहे हैं , जहां पर श्रीमान तहसीलदार /नायब तहसीलदार राजस्व कर्मचारी पटवारी वर्ग की आवश्यकता नहीं पड़ी है । हमारे संघ द्वारा लगातार 25 - 30 साल से धरना प्रदर्शन करते रहे हैं किंतु किसी भी प्रकार का अशांति नहीं हुई है और ना ही भविष्य में कोई अशांति होने की संभावना है ।

अब देखना है कि अनुविभागीय दंडाधिकारी, युनियन के जवाबी पत्र में क्या निर्णय लेते हैं भविष्य के गर्भ में छिपा

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget