रामनगर पुलिस द्वारा नाबालिग बच्चो के द्वारा वाहन चलाते पाये जाने पर नाबालिम बच्चो के परिजनो के विरूद्ध की गई कार्यवाही
अनूपपुर/रामनगर :- आगामी गणेश चतुर्थी/मिलाद-उन-नबी त्यौहार को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाये जाने हेतु थाना परिषर में विगत दिवस शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा क्षेत्र में नाबालिग बालको द्वारा लापरवाही पूर्वक मोटर सायकल चलाने का जिक्र आया जिस सम्बंध में दिनांक 09.09.2024 को थाना रामनगर पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने एवं यातायात जागरूकता के तहत भगत सिंह चौक राजनगर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें नाबालिग बालको द्वारा वाहन चलाते पाये जाने एवं यातायात नियमो का पालन करना नहीं पाये जाने पर नाबालिग बालकों के परिजनों के विरूद्ध कुल 11 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर कुल 6800 रूपये समन शुल्क वसूला गया। नाबालिग बालको एवं उनके परिजनों को भविष्य में अनाधिकृत रूप से अपने नाबालिग बच्चों व बिना लायसेन्सधारी को वाहन नहीं चलाने देने एवं सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करने हेतु विधिवत समझाईस एवं दूसरों को भी पालन कराने के लिये जागरूक करने की समझाईस दी गई।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के कुशल नेतृत्व में उपनिरी० एस०एल० मरावी, सउनि० उमेश तिवारी, सउनि० धर्मेन्द्र महोबिया, सउनि० अशोक सिहं, प्रआर0 84 सनत द्विवेदी, प्रआर० 11 हरीश डेहरिया, प्रआर० 89 अमित पटेल, प्रआर० 31 निरंजन खलखो, प्रआर० 72 श्रीश्याम शुक्ला, प्रआर0 44 योगेन्द्र मिश्रा, आर० 389 मनोज उपाध्याय, आर0 347 अंशू कुमार, महिला आर0 357 पूजा राजपूत, महिला आर0 317 संगम तोमर, चालक आर0 262 रिन्कू गोले का सराहनीय योगदान रहा।