पुरानी पेंसन की मांग को लेकर रेलवे मजदूर कांग्रेस ने किया सांकेतिक विरोध publicpravakta.com


पुरानी पेंसन की मांग को लेकर रेलवे मजदूर कांग्रेस ने किया सांकेतिक विरोध


नो एनपीएस ,  नो उपीएस , ओनली ओपीएस


अनूपपुर :-  20 सितंबर 2024 को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर ने शाखा क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर,बुढार , अमलाई, अनूपपुर, छुलहा , जैतहरी, मौहरी, हरद , कोतमा में रेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी , जोनल महामंत्री  पीतांबर लक्ष्मी नारायण एवं बिलासपुर मंडल समन्वयक संयुक्त महामंत्री बी कृष्ण कुमार व जोनल कार्यकारी अध्यक्ष  लक्ष्मण राव , संयुक्त महामंत्री सी आई सी राजेश खोबरागड़े के मार्गदर्शन व निर्देश में न्यू पेंशन स्कीम NPS UPS का विरोध शांतिपूर्ण ढंग सांकेतिक विरोध दर्ज कराया , शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर ने बताया की रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर ने नागपुर, रायपुर, बिलासपुर मंडल लगातार ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करो अभियान के तहत रेल कर्मचारियों को एकजुट कर रही है , जबतक ओल्ड पेंशन स्कीम लागू नहीं होगा तब तक संघर्ष का संकल्प रेलवे मजदूर कांग्रेस ने लिया है जिसमें सभी एसोसिएशन का भी सहयोग मिल रहा है

रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के संरक्षक सिराज मंसूरी, शाखा अध्यक्ष ए डी तिर्की , कार्यकारी अध्यक्ष विवेक राय ,उपाध्यक्ष संतोष पनगरे, प्रभारी सचिव जयंतो दासगुप्ता , सहसचिव एस संजीव राव, उमाकांत मिश्रा, मजहर खान बुढार , कमलेश राठौर जैतहरी, विकास दहिया सिंहपुर , एवं ट्रेक मेंटेनर एसोसिएशन के नेता कैलाश छाड़ियां ने इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget