कोतवाली पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में चार वर्षो से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार
अनूपपुर :- थाना कोतवाली में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिहं, आरक्षक पूर्णानन्द मिश्रा एवं चालक प्रधान आरक्षक दिनेश पाटिल के द्वारा विगत चार वर्षों से फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी तुलसीदास कोल पिता शिवदास कोल उम्र करीब 48 साल निवासी ग्राम कुकुरगोड़ा थाना जैतहरी को गुरूवारा की सुबह जैतहरी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। तुलसीदास कोल के विरूद्ध माननीय न्यायालय रामअवतार पटेल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर के द्वारा प्रकरण क्रमांक 288/20 धारा 138 एन.आई. एक्ट में स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।