बिजुरी पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करने वालो पर की कार्यवाही publicpravakta.com


बिजुरी पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करने वालो पर की कार्यवाही


अनूपपुर/बिजुरी :-  दिनांक 20.09.24 को मुखबिर से विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छतई के केवई नदी से एक ट्रेक्टर अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहा है सूचना पर रेड कार्यवाही की गयी तो एक बिना नंबर का नीले रंग का स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन करते हुए ग्राम छतई मे पकडा गया जो मौके पर चालक अजय सिह गोड पिता गुलाब सिंह गोड उम्र 21 वर्ष निवासी छतई को अवैध चोरी का रेत परिवहन करते हुए पाया जाने पर आरोपी चालक व मालिक कुबेर प्रसाद साहू पिता रघुनंदन साहू उम्र 45 वर्ष निवासी   के विरुद्ध अप. क्र. 229/024 धारा 303(2), 317(5), 3(5) बीएनएस 4/21 खनिज अधिनियम एवं 130/177(3) एमव्ही एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है तथा मौके से एक अदद ट्रेक्टर मय रेत लोड ट्राली कुल कीमती 5,03000/- रुपये का मसरुका जप्त किया गया।


              उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिह, प्रआर. 171 सतीष मिश्रा, आर. 528 प्रभाकर त्रिपाठी. आर. 304 रवि सिह, आर. 225 राजदेव सिह, आर. 504 लक्ष्मण दांगी, आर. 264 अनिल मरावी की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget