एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे संपन्न हुआ कैंपस चलो अभियान
अनूपपुर :- मध्यप्रदेश NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के निर्देशानुसार चलाए जा रहे कैंपस चलो अभियान के तहत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंट शासकीय तुलसी महाविद्यालय में अनूपपुर जिले के एनएसयूआई के प्रभारी आशीष तिवारी तथा सह प्रभारी सक्षम यादव के तेतृत्व में महाविद्यालय में छात्र मांग पत्र वितरण किया जाकर छात्रों को अभियान से जोड़ा गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष रफी अहमद, संगठन मंत्री रितेंद्र सिंह (प्रिंस), विवेक यादव, सागर सिंह, आदित्य राठौर, पंकज पनिका, किशन, शिवानी, प्रतिमा, मधु,ज्योति, खुशी दीक्षित, प्रेमवती, देवराज पटेल, अंकित सिंह, अंकित पत्तवी, अजय श्याम, पंकज पटेल, पवन पटेल, महावीर कोल, निखिल कोल, किशन चौधरी, अखिलेश सिंह, अयोध्या सिंह, हीरालाल सिंह, हीरामणि समेत सभी एनएसयूआई के साथी पदाधिकारी मौजूद रहे