बिजुरी पुलिस ने अवैद्य कोयले का परिवहन करते ट्रीपर ट्रेलर को किया जब्त,ड्राइवर व वाहन स्वाम के खिलाफ अपराध किया पंजीबद्ध
अनूपपुर/ बिजुरी :- दिनांक 28.09.2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक टाटा कंपनी का सफेद पीले रंग के ट्रीपर ट्रेलर रजिस्ट्रेशन नंबर CG10BS5329 बिना किसी वैद्य परिवहन कागजात के कोयला परिवहन कर बिजुरी तरफ आ रहा है जिस पर तत्काल कार्यवाही कर अवैद्य कोयला पकडा जा सकता है सूचना तस्दीक पर बिजुरी पुलिस द्वारा बाबूलाल पेट्रोल पंप दलदल के पास उक्त वाहन क्र. CG10BS5329 को रोक कर कोयले के परिवहन के संबंध मे वैद्य कागजात के बारे मे पूछे जाने पर ट्रीपर ट्रेलर ड्राइबर द्वारा कोई वैद्य कागजात का न होना बताया तथा न ही कोई कोयला परिवहन करने का वैद्य कागजात प्रस्तुत किया कोयला परिवहन का कोई वैद्य कागजात न होने पर ट्रीपर ट्रेलर क्र. CG10BS5329 को साक्षियों के समक्ष जप्त किया जाकर थाना सुरक्षार्थ रखा गया तथा ड्राइवर विजय सिंह निवासी पलामू झारखंड एवं वाहन स्वामी सक्ति ट्रेडर्स के खिलाफ अपराध क्र. 239/24 धारा 303(2),317(5),3(5) बीएनएस 4/21 खनिज अधनियम 130/177(3) एम.व्ही एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।उक़्त कार्यवाही में कुल मशरूका 40,87,000 रुपये का जप्त किया गया है
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास सिंह प्रआर. 171 सतीष मिश्रा, आर. 504 लक्ष्मण दांगी, आर. 320 अभिषेक शर्मा आर. 264 अनिल मरावी आर. 380 आनंद कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही।