शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- जैतहरी तहसील के कदमसरा गांव में 15 एवं 16 सितंबर की मध्य रात्रि पास के जंगल से विचरण करता हुआ आया एक भालू एक ग्रामीण के घर के अंदर घुसकर घर में दो पालतू मुर्गों को मारकर शिकार बनाया को हो-हल्ला करने पर भालू घर से निकलकर जंगल की ओर भाग गया घटना की जानकारी पर वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर पहुंचकर भालू पर नजर बनाए रखते हुए ग्रामीणों को विभिन्न तरह की सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए सूचना प्रदान किए जाने की अपील की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की सीमा पर अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कदमसरा के कदमसरा गांव में छिदहनटोला में 15 एवं 16 सितंबर की मध्य रात्रि एक भालू विचरण करते हुए अजय विराट के घर में प्रवेश कर घर के अंदर दो पालतू मुर्गों को मारकर अपना शिकार बनाया इस बीच भालू के घर के अंदर प्रवेश करने,मुर्गों को खाते देखकर परिजन उठकर इधर-उधर हुए तथा इस बीच परिजनों द्वारा भालू का वीडियो बनाकर वायरल किया गया घटना की जानकारी मिलने पर वेंकटनगर के परि,सहायक रामसुरेश शर्मा वनरक्षको एवं सुरक्षा श्रमिकों के साथ मौके का निरीक्षण करते हुए जंगल से भटक कर आए भालू पर निगरानी रख रहे हैं वहीं वनविभाग एवं ग्राम पंचायत कदमसरा के द्वारा ग्रामीणों को शाम होते ही निरंतर सतर्कता बरतने के साथ किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर वनविभाग या ग्राम पंचायत को प्रदान किए जाने की अपील की है।
इसी तरह वन परिक्षेत्र कोतमा के डोला नगरपरिषद में जो छत्तीसगढ़ राज्य के मनेद्रगढ़ वनमंडल एवं बीट के जंगल में निरंतर निवास कर रही एक मादा अपने शावक के साथ डोला नगरपरिषद के विभिन्न वार्डों में रह रहे नागरिकों के घरों में प्रवेश कर घर के अंदर रखे खाने की सामग्री को आहार बना रहा है जिससे नगरपरिषद डोला के नागरिक भयभीत हैं वही वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के गश्ती दल द्वारा रात्रि समय में भालू प्रभावित क्षेत्र का निरंतर गस्ती कर नागरिकों को सतर्कता बरतने की अपील की है नागरिकों द्वारा एक माह से अधिक समय से रात्रि समय होते ही मादा भालू अपने शावक के साथ घरों के दरवाजा,खिड़की तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर खाने/पीने की सामग्री खाने/हमला करने से परेशान होकर जिले की जनप्रतिनिधियों,जिला प्रशासन एवं वनविभाग से मादा भालू को शावक के साथ अन्य स्थान पर भेजे जाने की मांग की है,वनविभाग अनूपपुर एवं मनेद्रगढ़ के अधिकारियों द्वारा आपस में समन्वय बनाकर शीघ्र ही समस्या के निराकरण हेतु बैठक एवं अन्य कार्यवाही की जा रही है।