जैतहरी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्यवाही publicpravakta.com

 


जैतहरी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्यवाही 


अनूपपुर/ जैतहरी :- दिनांक  24/09/2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मोजर वेयर गेट नम्बर 02 के सामने किराना दुकान के सामने बने काउन्टर के उपर एक खाकी रंग पुट्ठे (कागज) के कार्टून मे अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु रखे है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान उपरोक्त पर पहुचकर रेड किया तो आनंद जायसवाल पिता काशी प्रसाद जायसवाल उम्र 47 वर्ष निवासी गुंवारी का अपने किराना दुकान मोजर वेयर गेट नं.02 के सामने दुकान के काउंटर के उपर एक खाकी रंग के पुट्ठे (कागज) के कार्टून मे एवं एक प्लास्टिक की बोरी मे वियर की केन पावर 04 नग, हायवर्डस 13 नग, बियर बोतल हायवर्डस 05 नग, बोल्ट वियर 06 नग, हंटर 03 नग,मेकडावल व्हीस्की 02 बाटल, रायल चैलेज 08 पाव, 8 पी.एम. 10 पाव, ओल्ड मंक 03 पाव, सिग्नेचर 01 पाव, देशी मसाला 10 पाव, मदिरा प्लेन 07 पाव कुल लगभग 25 लीटर शराब कीमती 15000 रुपये रखे मिलने पर आरोपी का कृत्य धारा 34(ए) आब. एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही मे निरी. आर. के. धारिया, सउनि जय सिंह मरावी, प्रआर. 123,विनय त्रिपाठी, आर.479 विक्रम परमार, आर. 312 मनीष तोमर, प्रआर. चा. 165 संतोष जायसवाल की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget