डोला क्षेत्र में भालू की दहशत में जी रहे लोग,रात में घरो में घुस रहे है भालू publicpravakta.com


डोला क्षेत्र में 
भालू की दहशत में जी रहे लोग,रात में घरो में घुस रहे है भालू 


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर  :-  जिले के कोतमा तहसील अंतर्गत नगरपरिषद डोला के वार्ड क्रमांक 11 निवासी राजेश्वर उराव के घर में  शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि एक भालू विचरण करते हुए जाकर घुस गया जिसकी सूचना पर नागरिकों के साथ वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हो-हल्ला किया जिससे भालू घर से निकल कर वापस जंगल की ओर चला गया जबकि एक बडा,एक छोटा भालू घर के बाहर ही छिपकर खड़े रहे हैं निरंतर एक माह से तीन भालुओं के जो पड़ोस की छत्तीसगढ़ राज्य के मनेन्दगढ़ इलाके से खाने की तलाश पर डोला नगरपरिषद के विभिन्न वार्डों में रहने वाले नागरिकों के घरों में अचानक आहार की तलाश में घुस जाता है जिससे नागरिकों में डर,दहशत की स्थिति बनी हुई है वही वनविभाग कोतमा के अधिकारी/कर्मचारी भालुओं के निरंतर विचरण पर नजर निगरानी करने हेतु नागरिकों के सहयोग से मसाल,फटाखा एवं अन्य माध्यमों से भालुओं को आबादी वाले क्षेत्र से दूर भगाने का प्रयास करते रहते हैं।

ज्ञातव्य है कि वन परिक्षेत्र कोतमा के डोला बीट एवं नगरपरिषद डोला की विभिन्न वार्डों के समीप छत्तीसगढ़ राज्य के मनेन्द्रगढ़ वन मंडल का जंगल होने पर जंगल में रहवास बने तीन भालू आहार की तलाश में विगत एक माह से निरंतर नगरपरिषद डोला के विभिन्न वार्डों में देर रात होने पर अचानक आकर घरों में प्रवेश कर घर में रखे विभिन्न तरह के खाने के सामानों को अपना आहार बना रहे हैं वहीं विगत दिनों 76 वर्षीया वृद्धा कौशिल्या यादव पर एक भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल किया रहा जो जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार करा रही है जिला प्रशासन एवं डीएफओ अनूपपुर के निर्देश पर वनविभाग कोतमा के अधिकारी/कर्मचारी नागरिकों के सहयोग से मसाल,पटाखा, हो-हल्ला के साथ अन्य माध्यमों से रात्रि ग्रस्त कर निगरानी करते हुए नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं।

 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget