सर्पप्रहरियों ने छात्रावास की छात्राओं को बताएं सांपों से बचाव के उपाय
अनूपपुर :- नगर के वार्ड क्रमांक एक में स्थित अनुसूचित जाति जूनियर बालिका छात्रावास क्रमांक 3 के स्टोर रूम में विचरण करते आ कर छिपे दो फीट लंबे कोबरा नांग का अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल ने रेस्क्यू किया उसके पश्चात उन्होंने छात्रावास में रह रही छात्राओं को सांपों की पहचान,सांपों से बचाव,सांपों की काटने से पीड़ित का प्राथमिक उपचार करना और पीड़ित को शासकीय चिकित्सालयो में जल्द से जल्द किसी भी साधन से लाकर उपचार कराए जाना चाहिए श्री अग्रवाल ने छात्राओं को बताया की साँप काटने पर पीड़ित को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाना चाहिए झाड़फूंक जैसे अंधविश्वासों से बचना चाहिए ,वर्षाकाल के दौरान पैदल चलने या खेत एवं अन्य स्थानों पर काम करने दौरान सावधानी बरतने,अंधेला होने की स्थिति में टॉर्च या अन्य रोशनी के उपकरणों के साथ आने/जाने जैसी सावधानी बरतने की जानकारी भी छात्राओ को प्रदाय की गई।
गुरुवार एवं शुक्रवार को अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल,छोटेलाल यादव के द्वारा अनूपपुर नगर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों के रहवास क्षेत्रो में आहार की तलाश में भटकते हुए आए चार नग अत्यंत जहरीले कोबरा प्रजाति के सांपों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उन्हें स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ा ।