विवाहित महिला से दुष्कर्म के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर :- दिनांक 01.09.24 को थाना कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत निवासरत 28 वर्षीय विवाहित महिला के द्वारा कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पिछले 2 सालों से अपने पति से अलग रह रही है, जो रामखेलावन राठौर निवासी ग्राम खांड़ा रामपुर द्वारा विगत एक वर्ष से मित्रता कर साथ में रखने का आश्वासन देकर कई बार बलात्कार किया गया है। जो महिला उपनिरीक्षक दयावती मरावी द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 394/24 धारा 376,376(2) एन भादवि. 3 (2)5 एससी एसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण की विवेचना एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा द्वारा की गई एवं आरोपी रामखेलावन राठौर पिता प्रीतमदास राठौर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खांड़ा रामपुर को गिरफ्तार किया गया है।