पानी निकालते समय कुए में गिरने महिला की मौत publicpravakta.com


पानी निकालते समय कुए में गिरने महिला की मौत


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :-  विगत दो दिनों के मध्य दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की मौत होने की सूचना पर पुलिस कार्यवाही कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पोडी में 40 वर्षीय महिला अंजली नामदेव पति पुरुषोत्तम नामदेव जो घर के पीछे स्थित बांड़ी में स्थित कुआं में तीज त्यौहार पर नहाने के लिए कुंआ से पानी निकाल रही थी तभी अचानक पैर फिसलने से कुआं के अंदर गिर गई और कुआं में डूब गई घटना की जानकारी पर परिजनों द्वारा उसे कुंआ से बाहर निकला तब तक  महिला की मौत हो चुकी थी । पुलिस को जानकारी दिए जाने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतिका के शव को देर रात होने के कारण जिला अस्पताल भेज कर शव परीक्षण कक्ष के फ्रीजर में सुरक्षित रखाते हुए शनिवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा एवं ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,की कार्यवाही करते हुए मृतिका के शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है 




एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget