नवोदय विद्यालय में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई publicpravakta.com


नवोदय विद्यालय में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई 


  श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक :-  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 4 सितंबर 2024 को एनसीसी तथा स्काउट्स एवं गाइड्स के विद्यार्थियों द्वारा एक स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । स्वच्छता रैली का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. राय के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में किया गया । इसमें 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया जो एनसीसी और स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्य सम्मिलित हुए । इन विद्यार्थियों ने "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत," "स्वच्छता अपने बीमारियों को भगाए", जैसे नारों के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा स्वच्छता की महत्ता को बताया । रैली का मार्ग विद्यालय परिसर से आरंभ होकर नर्मदा मंदिर , नर्मदा तट रामघाट तथा मुख्य मार्ग से होते हुए वापस विद्यालय पहुंचे । इस रैली के आयोजन में विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार सिंह तथा सुश्री हर्षा मालवीय का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget