भालूमाडा पुलिस ने नाबालिक किशोर को किया दस्तयाब
अनूपपुर/भालूमाड़ा :- नाबालिक किशोर बालक की मां ने दिनांक 8/9/24 को थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई की की दिनांक 5/9/24 को नाबालिक बालक को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फूसला कर ले गया है जिसकी सूचना पर थाना भालूमाडा के अपराध क्रमांक 330/24 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना दिनांक 9/9/24 को बदरा बस्ती के पास सूचना प्राप्त हुई की उक्त हुलिया का नाबालिक बालक बदरा बस्ती में घूम फिर रहा है इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचकर उक्त अपहर्त नाबालिक बालक को आज दिनांक 9/9/24 को दस्तयाब किया गया बाद नाबालिक बालक को उसकी मां को सुपुर्द किया गया सराहनीय कार्य में निरीक्षक राकेश उईके ,प्रधान आरक्षक 05 कृष्ण कुमार तिवारी ,चालक आरक्षक 285 करमजीत की अहम भूमिका रही