एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिला पंचायत सीईओ ने लिया जायजा
माध्यमिक शाला चोलना में बीमार शिक्षक की जगह अनाधिकृत रूप से शिक्षक के पुत्र द्वारा अध्यापन कराए जाने एफआईआर करने के निर्देश
अनूपपुर :- फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफएलएन) मिशन के क्रियान्वयन का जायजा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण कर लिया गया। भ्रमण के दौरान डीपीसी,एपीसी,बीआरसी तथा निपुण प्रोफेशनल उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान शिक्षक संदर्शिका और छात्र अभ्यास पुस्तिका के उपयोग और छात्रों के समग्र सीखने के स्तर का मूल्यांकन भी किया गया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने प्राथमिक विद्यालय संजय नगर, सडड़ी, देवगांव, पड़रिया के विद्यालय छात्रों से बातचीत की और उनसे प्रश्न पूछे कई स्थानों पर मिशन का क्रियान्वयन बेहतर पाया गया तो कई स्थान पर लापरवाही मिलने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
प्राथमिक विद्यालय संजय नगर व संकुल केंद्र बम्हनी में अच्छा कार्य पाए जाने पर शिक्षक के प्रयासों की सराहना करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए ग्राम सडडी संकुल बम्हनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक श्री राम बोधी कोल को एफएलएन के बारे में और शिक्षक गाइड के उपयोग के बारे में कुछ पता नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा लापरवाही के लिए शिक्षक को शोकेस नोटिस जारी करने के निर्देश दिए देवगांव प्राथमिक विद्यालय में मिशन अंकुर सामग्री से बहुत परिचित नहीं थे लेकिन छात्रों के सीखने का स्तर संतोषजनक पाया गया उन्होंने शिक्षक को संदर्शिका का अधिक उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय पड़रिया में स्कूल का भ्रमण करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने फाऊंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरिसी एफएलएन मिशन के कार्यान्वयन की समीक्षा की तथा शिक्षक व छात्रों से बातचीत की उन्होंने इस दौरान कक्षा 2 के छात्रों से बातचीत करते हुए उनसे प्रश्न पूछे, छात्रों का सीखने का स्तर संतोषजनक पाया गया उन्होंने शिक्षकों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया तथा स्कूल को निपुंसला बनाए जाने के लिए सार्थक प्रयासों की आवश्यकता व्यक्त की।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के विभिन्न विद्यालयों के भ्रमण के दौरान माध्यमिक विद्यालय चोलना पहुंचकर निरीक्षण करने पर पाया गया कि माध्यमिक शिक्षक श्री चमन लाल कंवर और दोनों अतिथि शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित हैं। विद्यालय का संचालन माध्यमिक शिक्षक श्री चमन लाल कंवर के पुत्र श्री राजेंद्र प्रताप सिंह करते पाए गए मौके पर बच्चों और प्राथमिक खंड की महिला शिक्षिका द्वारा बताया गया कि श्री चमन लाल कंवर विगत एक माह से बीमार है जिससे उनके स्थान पर उनके पुत्र श्री राजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सेवा दी जा रही है जिस पर जिपं सीईओ ने आपत्ति व्यक्त करते हुए अनाधिकृत रूप से अध्ययन कार्य कराए जाने पर श्री राजेंद्र प्रताप सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश मौके पर दिए गए जिस पर कार्रवाई करते हुए जैतहरी बीआरसी श्री विष्णु मिश्रा ने थाना प्रभारी जैतहरी को एफआईआर दर्ज करने हेतु पत्र लिखा है।