बिजुरी पुलिस ने अतंर्राज्यीय राहजनी लूटपाट करने वाले अपराधियो को किया गिरफ्तार
अनूपपुर/बिजुरी :- दिनांक 10.09.2024 को प्रार्थी भुवनेश्वर कुशवाहा पिता सियाराम कुशवाहा, निवासी बिजुरी का थाना आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि हुनमान मंदिर के पास बिजुरी बाजार में पतंजली दुकान के सामने फुल्की दुकान में अपनी पत्नी के साथ गया था, फुल्की खाने के लिये उसने अपना झोला दुकान के बाहर की पट्टी में रखा था, जिसे दो अज्ञात व्यक्ति होण्डा साइन मोटर सायकल से आकर चोरी कर के ले गये है, जिसमें एक जोडी चांदी की पायल, दो नग सोने की फुलिया, नगदी 3200 रूपये एवं उसके, पत्नी व बच्चो के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि कुल कीमती करीब 15000 रूपये का सामान रखा था, घटना विवरण पर से बिजुरी में अपराध क्र० - 220 / 24 धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर अनुसंधान में लिया गया।
प्रकरण में दिन दहाडे अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा भरे बाजार से उक्त घटना कारित की गयी थी, अतः तत्काल पुलिस टीम बनाकर आरोपियों की सुरागरसी के प्रयास किये गये तथा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज से आरोपियों के फुटेज एवं वीडियो प्राप्त कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जो आज दिनांक को आरोपियों के संबंध में विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई जिन्हे घेरा बंदी कर आरोपी राजू उर्फ गर्रा उर्फ राजकुमार नट पिता राम सिंह कंजर निवासी खमरौध चौकी केशवाही थाना अमलाई एवं मिथून साहू पिता नत्थूराम साहू निवासी ग्राम बलबहरा चौकी केशवाही थाना अमलाई को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के कब्जे से चोरी का पूरा मशरूका बरामद किया गया है व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल होण्डा साईन जप्त की गई है। यह तथ्य उल्लेखनीय है कि आरोपी राजू गर्रा अर्न्तराजीय चोर है जिसके विरूद्ध म0प्र0 एवं छOTO में चोरी व लूट के 11 अपराध है आरोपी राजू गर्रा कोतवाली शहडोल, पाली, उमरिया तथा मरवाही छ0ग0 के अपराधिक प्रकरणो मे फरार है तथा आरोपी मिथुन साहू के विरूद्ध चोरी एवं मारपीट के 07 प्रकरण शहडोल, सतना एवं उमरिया जिले में पंजीबद्ध है। इस प्रकार बिजुरी पुलिस द्वारा घटना घटित होने के 03 दिन के अन्द्र घटना के शातिर अपराधी जो अन्य थानों के अपराध में फरार चल रहें हैं को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह, उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते, सउनि उदय प्रजापति, सउनि कमलेश तिवारी, प्र0आर0 171 सतीष मिश्रा, आरक्षक 504 लक्ष्मण डांगी, आरक्षक 304 रवि सिंह, आर0 349 रामनिवास गुर्जर, आर0 528 प्रभाकर त्रिपाठी, आर0 341 राकेश चौहान का उल्लेखनीय भूमिका रही।