रवि मिश्रा ने अर्जित की डाक्टरेट की उपाधि publicpravakta.com

 


रवि मिश्रा ने अर्जित की डाक्टरेट की उपाधि


अनूपपुर/अमरकंटक :- इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक अंतर्गत शोध छात्र के रूप में कार्य कर रहे शहडोल जिले के ग्राम नेमुहा (बुढार) के श्री रवि कुमार मिश्रा ने डॉक्टरेट ऑफ फिलोसॉफी (पीएचडी) की उपाधि प्राप्त कर सम्पूर्ण शहडोल संभाग का नाम उच्च शिक्षा के क्षेत्र में रौशन किया है. श्री मिश्रा सन २०११ से इस विश्वविद्यालय में अध्यनरत रहे हैं और यहीं से एमबीए और फिर २०२१ में पीएचडी प्रोग्राम के अंतर्गत शोध छात्र के रूप में कार्य प्रारंभ किया था. वर्तमान में श्री मिश्रा एमिटी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. इनके पिता श्री गणेश प्रसाद मिश्रा (पूर्व ज़िला अध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा, भूतपूर्व सरपंच ग्राम नेमुहा) हैं तथा माता स्वर्गीय राधा मिश्रा हैं. श्री मिश्रा की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, गुरुजन तथा ईष्ट मित्रों और सहयोगियों ने बधाईयां दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget